Friday 18 January 2019

PROFIT AND LOSS OF COMPUTER(कम्प्यूटर के लाभ और हानि)


कम्प्यूटर के लाभ

  • मनुष्य जिस गणना करने में समय लेता है कंप्यूटर कुछ सेकंड में ही कर देता है |
  • मनुष्य किसी भी चीजं को भूल सकता है लेकिन कंप्यूटर में सेव होने के बाद उसे आप कभी भी देख सकते है | अगर आपके पास इन्टरनेट सुविधा है तो आप इन्टरनेट की मदद से आप अपना डाटा क्लाउड स्टोरेज में भी रख सकते है |
  • कंप्यूटर की मदद से आप कभी भी कहीं भी अपने दोस्तों के साथ ईमेल, सोशल नेटवर्किंग साईट के द्वारा जुड़े रह सकते हैं | आजकल सोशल नेटवर्किंग साईट लोगों को काफी पसंद आ रहा है |
  • आप इन्टरनेट सेवा के द्वारा कोई भी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर जैसे है जैसे समाचार पढना, पुस्तक पढना, कहानी पढना इत्यादि |
  • आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा अपने बैंक के खाते में पैसा भेज सकते है |
  • इन्टरनेट की मदद से आप घर बैठे अच्छे स्कूल, कॉलेज इत्यादि पता कर सकते हैं |
  • कंप्यूटर के द्वारा आप मनोरंजन कर सकते है जैसे: फिल्म देखना, विडियो देखना, गाने सुनना, समाचार इत्यादि देखना |
  • कम्प्यूटर गति के साथ कार्य करता है। तथा जो कार्य घण्टो का होता है उसे सेकंड मे ही कर सकता है। यही कम्प्यूटर के लाभ है।


कम्प्यूटर से हानि
  • कंप्यूटर का ज्यादा उपयोग लोगों को बीमार बना सकता है |
  • कंप्यूटर, मोबाइल जैसे: डिवाइस के ज्यादा उपयोग सेहत के लिए हानिकारक है |
  • मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिवाइस के स्‍क्रीन पर ज्‍यादा देखते रहने से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों की रेटिना को होता है
  • बेरोजगारी बढ़ाने में कंप्यूटर का सबसे ज्यादा योगदान हो रहा है जिस बड़े फैक्ट्री में जहाँ ढेर सारे मजदुर काम करते थे वहाँ अब कंप्यूटर अकेला ही काम कर रहा है यह एक बेरोजगारी का भी मुद्दा है |
  • इन्टरनेट बैंकिग का उपयोग सावधानी से न करने पर आपके पैसे को कोई दूसरा निकाल सकता है |
  • इंटरनेट के माध्‍यम से ठगी बहुत बडे पैमाने पर बढ़ रही है |
  • सोशन नेटवर्किंग साईट सावधानी से न इस्तेमाल करने पर कोई आपका डाटा जानकारी चोरी कर आपको काफी नुकसान पंहुचा सकता है।जिससे आपकी पर्सनल डाटा को कोई भी चुरा या हानि पहुँचा सकता है।


No comments:

Post a Comment