Saturday, 12 January 2019

Google launched without battary mobile (गूगल ने लांच किया बिना बैटरी का मोबाइल)



आज के दौर में स्मार्टफोन हमारे जिन्दगी बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे है। आज यह हमारे जीवन के हिस्सा बन चुके है। बिना स्मार्टफोन की जिन्दगी अधूरी सी लगती है। लोग नये-नये स्मार्टफोन की खोज में लगे रहते है। हर दिन नये से नये स्मार्टफोन की इच्छा रखते है। कुछ देर के लिए अगर मोबाइल स्विच-ऑफ हो जाये तो मानो पता नही क्या हो गया हो। ओर तो ओर आज के समय में लोग अपनी बैटरी बचाने के नये से नये तरीके अथवा नये से नये सॉफ्टवेयर की खोज मे लगे रहते है। और कुछ भी नहीं कोई पावर बैंक खरीद कर अपना स्मार्टफोन को चार्ज करते है।

bina battry ke use hone wala smart phone, bin battry work krne wala phone
स्मार्टफोन



लेकिन अब मार्केट में नया फोन आ गया जो बिना बैटरी के चलता है। यानि आप इसे पूरी जिन्दगी बिना चार्ज किये  इसका इस्तेमाल कर सकते है। इस स्मार्टफोन का नाम वाइल्ड है। इसे गूगल ने यूएस नेशनल सांइस फांउडेशन (USNSF) की सहायता से बनाया है। वर्षो की रिसर्ज के बाद शोधकर्ता वामस टाला ने ये सेलफोन तैयार किया है। जो इमरजेंसी में एक स्मार्ट फोन की तरह से ही उपयोग किया जा सकता है।

ऐसे करेगा काम बिना बैटरी के मोबाइल


इस मोबाइल को ऑटोमेटिकली सूर्य की किरणों से उर्जा मिलती है। यह रेडियो तरंगो से भी उर्जा प्राप्त कर सकता  है। जो टेलीकॉम कम्पनियों के टॉवर से मोबाइल तक आती है. नेटवर्क कम रहने की वजह  से यह रेडियो तरंगो मे बदलाव करता है या फिर उसे परावर्तित कर संपर्क स्थापित करता है. इसके लिए नेटवर्क टॉवर में बदलाव की जरूरत नही होती।


आपात परिस्थितियों में भी करेगा काम 


भूकंप, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान यह बहुत उपयोगी होगा। यात्रा के दौरान पावर बैंक या चार्जर लेकर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा जहां पर बिजली की समस्या रहती है वहां के लिए बहुत ही कामगार साबित होगा।


No comments:

Post a Comment