Friday 11 January 2019

what is computer hardware ? (कम्पूटर हार्डवेयर क्या है?)

कम्प्यूटर हार्डवेयर


हार्डवेयरः- कम्प्यूटर का वह भाग जिनको हम आसानी से छू सकते है वे हार्डवेयर कहलाते हैं इसका मतलब कम्प्यूटर के वह पार्टस जिनको आसानी से छुआ जा सकता है वह भाग हार्डवेयर कहलाता है परन्तु बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार होता है। इन सभी इनपुट डिवाइस को एवं आउटपुट डिवाइस को या अन्‍य भागों को हार्डवेयर कहा जाता हैं। कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर के कुछ भाग कम्‍प्‍यूटर को चलाने  जाने के लिए आवश्‍यक होते हैं। जैसे कि की-बोर्ड’, मॉनिटरमाउसफ्लॉपी डिस्क, या हार्ड डिस्‍क ड्राइव। इन्‍हें कम्‍प्‍यूटर की पेरीफेरल डिवाइस भी कहा जाता है।

computer hardware kya hota?, computer hardware in hindi, computer hardware kya h
कम्प्यूटर हार्डवेयर

इनपुट डिवाइस

वे डिवाइस जिसकी सहायता से कम्प्यूटर को इन्सट्रेक्सन दिया जाता है। वह डिवाइस इनपुट डिवाइस कहलाती है। इसका मतलब जब किसी डिवाइस के द्वारा कम्प्यूटर को डाटा दिया जाता है वह डिवाइस इनपुट डिवाइस होती हैजैसे कीबाेर्ड, माउस, लाइटपेन, स्कैनर आदि।


input device in hindi? input device kya hoti h, computer input device
इनपुट डिवाइस

आउटपुट डिवाइस

वे डिवाइस जिसकी सहायता से कम्प्यूटर के प्राप्त रिजल्ट को हम देख पाते है वह आउटपुट डिवाइस कहलाती है।यानि कम्प्यूटर जिन डिवाइस के माध्यम से हमे परिणाम दिखाता है वह डिवाइस आउटपुट डिवाइस कहलाती है। जैस मॉनीटर, प्रिंटर, स्पीकर आदि।


What is computer output device? output device in hindi? output device kya hoti kya hoti?
कम्प्यूटर की आउटपुट डिवाइस

प्रोसेंसिग डिवाइस

वे डिवाइस जिनकी सहायता से कम्प्यूटर इनपुट डाटा को प्रोसेस करके करके परिणाम प्रदान करता है। वे डिवाइस प्रोसेसिग डिवाइस कहलाती है। जैसे प्रोसेसर, मदरबोर्ड, रैम आदि।


computer in processing device kya hoti h, processing device kya hoti ha, processing device kya hoti
कम्प्यूटर की प्रोसेसिग डिवाइस

स्टोरेज डिवाइस

वे डिवाइस जो उपयोगकर्ता को अपनी फाइल एवं डाटा भविष्य के  लिए सुरक्षित करने के जगह प्रदान करती है। वे डिवाइस कम्प्यूटर की स्टोरेज डिवाइस कहलाती है। सीधी भाषा मे कहा जाये तो वे डिवाइस को डाटा को भविष्य के लिए संग्रहित रखने के लिए स्पेस देती है। वह कम्प्यूटर की स्टोरेज डिवाइस कहलाती है।
storage device in hindi? what is storage device? storage device kya hoti
कम्प्यूटर की स्टोरेज डिवाइस

कम्यूनिकेशन डिवाइस

वे डिवाइस जो एक कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से नेटवर्क एवं इंटरनेट के माध्यम से  कम्यूनिकेट करती है वे डिवाइस कम्यूनिकेशन डिवाइस कहलाती है। जैसे-  मॉडम, राउटर, टेलीफाेन आदि।

computer communication device? computer ki communication device kya hoti, communication device kya hoti
कम्यूनिकेशन डिवाइस


1 comment: