Friday, 11 January 2019

What is Input device?(इनपुट डिवाइस क्या है?)



इनपुट डिवाइस:- 




वे डिवाइस जिसकी सहायता से कम्प्यूटर को इन्सट्रेक्सन दिया जाता है। वह डिवाइस इनपुट डिवाइस कहलाती है। इसका मतलब जब किसी डिवाइस के द्वारा कम्प्यूटर को डाटा दिया जाता है वह डिवाइस इनपुट डिवाइस होती हैजैसे कीबाेर्ड, माउस, लाइटपेन, स्कैनर आदि।


what is input device, computer ki input devices kya hoti h, input devices kya h
कम्प्यूटर की इनपुट डिवाइस




की-बोर्ड:- यह सबसे मुख्य इनपुट डिवाइस हैं। इसके द्वारा आप अंको और अक्षरों के रूप में कम्‍प्‍यूटर में डेटा इनपुट कर सकते हैं। इसकी सहायता से कम्प्यूटर को अधिकतम कंमाड दी जाती है। इसमें मुख्यत 101 की होती है। इसे कम्‍प्‍यूटर में लगे मदरबोर्ड से यू एस बी पोर्ट की सहायता से जोड़ते हैं। 
keyboard kya h, computer keyboard in hindi, computer keyboard kya hota
कम्प्यूटर कीबोर्ड
माउस:- यह कम्‍प्‍यूटरों की मुख्‍य प्‍वांइंटिंग डिवाइस हैं। इसके द्वारा ग्राफिक यूजर इंटरफेस वाले ऑपरेटिंग सिस्‍टम में निर्देश देने का काम किया जाता हैं। इसके अतिरिक्‍त डिजाइनिंग वाले प्रोग्रामों में आकृतियों का निर्माण भी किया जाता हैं।इस समय दो तरह के माउस इस्‍तेमाल किए जा रहे हैं। माउस में नीचे की और एक छोटी सी बॉल लगी रहती हैं जो घूमती हैं जिससे प्‍वाइंटर स्‍क्रीन पर मूव होता हैं। जबकि दूसरे में ऑप्टिकल तकनीक का इस्‍तेमाल होता हैं। इसमें प्रकाश के रिप्‍लेक्‍शन से माउस प्‍वांइटर मूव होता हैं।

mouse kya h, computer me mouse kya hota, mouse kya h
कम्प्यूटर माउस
स्कैनरः- स्कैनर एक मशीन होती है जिसके द्वारा किसी डाटा एवं चित्र आदि को डिजिटल रूप में बदला जाता है। किसी बस्तु को स्कैन करके बनाई गई स्कैन कॉपी को कम्प्यूटर में संग्रहीत किया जा सकता है, और जिनमें कम्प्यूटर की सहायता से संशोधित भी किया जा सकता है। स्कैनर  स्कैनिंग प्रतियों को प्रेषित करने का सबसे अच्छा और विश्वसनीय तरीका माना जाता है।
scanner,scanner kya hota hai in hindi,scanner kya hota hai

स्कैनर

लाइटपैनः- कम्प्यूटर पर काम करने के लिए इस्तेमाल होने वाला टैबलेट पेन  एक इनपुट डिवाइस, जिसके जरिए हम कम्प्यूटर से जुड़ते हैं।  इसमें लगे बटन को दबाने पर कम्प्यूटर डिस्प्ले आता है और काम करता है।
what is light pen? light pen kya hota h, light pen kya

लाइटपेन

माइक्रोफोनः- माइक्रोफोन एक इनपुट  डिवाइस है। जो मानव की आवाज को मशीन की भाषा में परिवर्तित करता है। इसका मतलब यह एक ऐसी युक्ति है जो बाहरी आवाज को मशीनी भाषा यानि कि डिजीटल फॉर्म में बदल लेता है। 
computer microphone kya hota, what is computer microphone, computer microphone kya h
कम्प्यूटर माइक्रोफोन

बार कोड रिडरः- बारकोड किसी प्रोडेक्ट के बारे में आंकड़े या सूचना को लिखने का एक तरीका है। अपने मूल रूप में बारकोड के लिये समान्तर रेखाओं एवं उनके बीच के अन्तराल का उपयोग किया जाता था। इस विधि को एकबिमिय बारकोड कह सकते हैं। बारकोड को प्रकाशीय स्कैनर की सहायता से पढ़ा जा सकता है। आपने साबुन, तेल,क्रीम और अन्य घरेलू सामानों पर कालीकाली लाइन्स को जरूर देखा होगा। यह बारकोड किसी उत्पाद के बारे में पूरी जानकारी जैसे उसका मूल्य, उसकी मात्रा, किस देश में बना, किस कंपनी ने बनाया, कब बनाया आदि दिया गया होता है|
बार कोड रीडर
जॉयस्टिक- यह एक इनपुट डिवाइस  हैजॉयस्टिक कम्प्यूटर के प्रोग्राम को शुरू करने में मदद करता हैजॉयस्टिक का इस्तमाल ज्यादातर  क्रेनों, ट्रकों,   पहियेदार कुर्सियों, निगरानी कैमरोंपानी के अन्दर  मानवरहित वाहनों आदि जगहों में जोस्टिक का इस्तमाल किया जाता है|  जॉयस्टिक को  चारों 
ओर घुमाया जा सकता है|  सबसे ज्यादा जॉयस्टिक का इस्तेमाल कंप्यूटर  मे गेम खेलने के लिए किया जाता है  जॉयस्टिक कंप्यूटर को चारों दिशा की बराबर  जानकारी देता हैं|

joystick kya hoti h, computer joystick ka upyog kaisi kare, what is joystick?
जॉयस्टिक


ओप्टिकल मार्क रिडरः-  एक इनपुट डिवाइस होती है जो विशेष प्रकार के चिन् को पहचानने के लिए ही डिजाइन की जाती है आपने अक्सर विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में ओएमआर शीट पर एग्जाम जरूर दिया होगा जहां पर आपको काले पेंसिल से गोला को ठीक से भरना होता है यह स्केनर एक लेजर लाइट को आपकी सीट पर डालता है और केवल उन काले घेरे वाले निशानों को स्कैन करता है  जहां पर आपने ओएमआर शीट में गोलों को पूरा काला किया गया होता है वहां से लेजर की मात्रा कम वापस आती है और जहां पर आप ने गोलोंं को काला नहीं किया गया होता है वहां से लेजर की मात्रा ज्यादा वापस आती है तो इस तरीके से यह स्कैनर आपके दिए गए उत्तरों को पहचान लेता है।
optical mark reader kya hota? computer optical mark reader kya? what is computer mark reader?
ऑप्टिकल मार्क रिडर
मैग्रनेटिक इंक कार्ड रिडरः- एमआईसीआर (MICR) एक कैरेक्टर रिकग्निशन (Character recognition) तकनीक पर आधारित चेक को प्रोसेस करने वाली डिवाइस होती है इसमें एक स्केनर लगा होता है जो कि चेक पर प्रिंटेड मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर कोड पढ़ लेता है यह चेक के निचले हिस्से में होती है बैंकों द्वारा इस MICR CODE का उपयोग चेक पास करने में किया जाता है, MICR CODE के जरिये चेक की सुरक्षा बढ़ जाती है. MICR Code को पढने के लिए MICR reader का उपयोग किया जाता है.
magnetic ink card reader?, what is megnetic ink card reader?,
मैग्नेनिक इंक कार्ड रिडर

टचपैडः- टचपेड कंप्यूटर हार्डवेयर का एक इनपुट डिवाइस / यंत्र है, जिसे ज्यादातर  लैपटॉप और स्मार्टफोन में प्रयोग किया जाता है।लैपटॉप में इन्हें माउस की जगह इस्तेमाल किया जाता है और ये लैपटॉप में कर्सर ( Cursor ) को हिलाने के लिए और चिन्हित करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है।लैपटॉप में इनका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योकि लैपटॉप एक ऐसा डिवाइस है जिसे आप एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाते है. टचपेड में कुछ सेंसर लगे होते है.


What is touch pad? Touch pad kya hota h? computer me touch pad kya hota h
टचपैड
डिजिटल कैमराः- कैमरा एक हार्डवेयर डिवाइस है जो फोटोग्राफ लेता है। यह एक इनपुट डिवाइस है। जब कोई पिक्‍चर लिया जाता है तो वह कमरे में सेव होता है। इसकी सहायता से फोटों को कम्प्यूटर को दिया जाता है।
digital camera kya hota? computer digital camera kya hota? what is digital camera?
डिजिटल कैमरा


2 comments: